Hindustanmailnews

शराब के नशे में आधी रात पब में झूम रहे थे 100 युवक-युवतियां…मारा छापा

इंदौर। कनाड़िया क्षेत्र में एसीपी (आईपीएस) ने एक पब में आधी रात दो बजे छापामारी कर दी। वे स्थानीय पुलिसबल के बजाय रिजर्व बल लेकर पहुंचे। जैसे ही टीम अंदर घुसी तो पब संचालक और मैनेजर पीछे के रास्ते से फरार हो गए। यहां करीब 100 युवक-युवतियां नशे में झूमते मिले। पब के दो कर्मचारियों (गनमैन और गार्ड) को हिरासत में लिया है। पब संचालक, मैनेजर और एक अन्य की तलाश की जा रही है। सोमवार सुबह से भी फरार आरोपियों की तलाश जारी है।
विजयनगर एसीपी कृष्णलाल चंदानी ने मुखबिर की सूचना पर रविवार देर रात छापा मारा। जानकारी मिली थी कि बिचौली मदार्ना के मिस्टर स्केल बार एंड पब में नशाखोरी चल रही है।
उन्होंने क्षेत्रिय थाने के बजाय रिजर्व बल को अपने साथ लिया और दबिश देने पहुंच गए। दो से ज्यादा टीमें बनाई थीं। यहां पब में धूमधड़ाके के साथ बड़ी तादाद में युवक-युवतियां झूमते मिले। सभी की लिस्टिंग की गई। दूसरी टीम ने पब संचालक समेत स्टाफ पर छापा मारा। बावजूद, टीम के अंदर आते ही पब संचालक भूपेन्द्र रघुवंशी, मैनेजर धर्मेन्द्र उज्जैनी और एक अन्य पीछे के रास्ते से भाग गया। सोमवार दोपहर तक ये नहीं पकड़े गए थे।

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights