Hindustanmailnews

वृंदावन में होली खेलेंगे ट्रेन से रवाना

मंगलवार को इंदौर से अमृतसर के लिए जो ट्रेन रवाना हुई है, उसमें सीट नंबर एसी बी-2 पर 21 किलोग्राम पीतल के कान्हा सरकार बैठे हैं, जो इंदौर से वृंदावन जा रहे हैं, जहां वे न सिर्फ अपनी प्राणप्रिय राधाजी से मिलेंगे, बल्कि उनके साथ होली भी मनाएंगे। रंग उड़ाएंगे।
कान्हा नंदानगर निवासी तृप्तेश शर्मा के साथ किड ट्रॉली में बैठकर पहुंचे। नीली पगड़ी, आंख पर चश्मा, पीले वस्त्र, गले में मोती व फूल की माला से सुशोभित कान्हा सरकार को जिसने भी स्टेशन पर देखा… देखता रह गया। शर्मा ने बताया कि 10 साल पहले लड्‌डू गोपाल को लाए थे। यह युवा रूप है, इसीलिए इन्हें कान्हा सरकार नाम दिया है। पिछले आठ साल से हर होली पर इन्हें वृंदावन ले जाते हैं। इनके लिए बकायदा टिकट बुक कराते हैं। घर में उनके लिए 12 किलो चांदी और सिसम की लकड़ी का पालना है। हवाई यात्रा से चार धाम की यात्रा कर चुके हैं। 12 ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराना है। चार के दर्शन हो चुके हैं।

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights