सगाली, एजेंसी। कांग्रेस की हालत खराब है। इतनी कि अरुणाचल प्रदेश में पांच अहम सीटों पर अपने उम्मीद्वार नहीं उतार पाई। इसीलिए वहां अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू सहित भाजपा के पांच विधायक निर्विरोध निर्वाचित हो सकते हैं। अरुणाचल प्रदेश में 19 अप्रैल को दो लोकसभा सीट के साथ-साथ विधानसभा की 60 सीट के लिए भी वोटिंग होनी है। पापुम पारे सहित कई प्रमुख जिलों में विपक्षी दलों के उम्मीदवारों ने नामांकन नहीं किया है। राज्य में बीजेपी के कुल 5 उम्मीदवार निर्विरोध जीत रहे हैं, जिनमें ताली से जिक्के ताको, तलिहा से न्यातो डुकोम, सागाली से रातू तेची और रोइंग विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों से मुच्चू मीठी शामिल हैं।
विपक्षी उम्मीदवारों ने नहीं किया नामांकन- समय सीमा से पहले किसी भी विपक्षी उम्मीदवार ने नामांकन दाखिल नहीं किया है, जिसके चलते बीजेपी मुक्तो और सागली सहित पांच निर्वाचन क्षेत्रों में क्लीन स्वीप के लिए तैयार हैं।