Hindustanmailnews

भिक्षुक मुक्त अभियान का बढेÞगा दायराबच्चों के साथ अब बड़े उम्र के भिखारियों पर भी होगी कार्रवाई

कंट्रोल रूम और सीसीटीवी कैमरों से होगी मॉनिटरिंग
हिन्दुस्तान मेल, इंदौर
इंदौर शहर को स्वच्छता के बाद अब भिक्षुकमुक्त शहर बनाने की दिशा में प्रशासन द्वारा महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं। प्रशासन अब अभियान को और अधिक गति देकर प्रभावी बनाने में जुट गया है। अभियान के प्रभावी बनाने के साथ अब अभियान का दायरा भी बढ़ाया जा रहा है। अब बाल भिक्षुकों के साथ ही बड़ी उम्र के भिक्षुकों के विरूद्ध भी कार्रवाई की जाएगी। भिक्षावृत्ति पर कार्रवाई के लिए गठित दल में अब पुलिस भी साथ रहेगी, साथ ही वरिष्ठ स्तर पर मॉनिटरिंग भी की जाएगी।
यह जानकारी कलेक्टर आशीष सिंह द्वारा भिक्षुक मुक्त शहर बनाए जाने के संबंध में ली गई समीक्षा बैठक में दी गई। बैठक में स्मार्ट सिटी मिशन के सीईओ दिव्यांक सिंह, अपर कलेक्टर गौरव बैनल, सपना लोवंशी, डीसीपी हंसराज सिंह सहित अन्य संबंधित अफसर मौजूद थे। बैठक में बताया गया कि बाल भिक्षुक मुक्त करने के अभियान को आशातीत सफलता मिली है।
इस अभियान को निरंतर चलाए जाने की जरूरत है, साथ ही कलेक्टर आशीष सिंह ने अभियान का दायरा बढ़ाते हुए अब बड़े उम्र के भिक्षुकों के विरूद्ध भी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि अभियान को और अधिक गति देकर प्रभावी बनाएं। शहर में कहीं भी भिक्षुक दिखाई नहीं दें। यह कार्रवाई सोमवार से ही प्रारंभ करने के उन्होंने निर्देश दिए, साथ ही उन्होंने कहा कि मॉनिटरिंग की व्यवस्था को मजबूत बनाया जाए। स्मार्ट सिटी मिशन कार्यालय द्वारा निगरानी के लिए नोडल अधिकारी भी अलग से बनाया जाए।

सूचना मिलते ही की जाती है कार्रवाई
उन्होंने कहा कि ऐसे स्थान चिह्नित किए जाएं, जहां से बड़ी संख्या में भिक्षावृत्ति के लिए भिक्षुक आते हैं। पहले इन लोगों को समझाइश दी जाए। समझाइश के बाद भी नहीं मानने पर कार्रवाई की जाए। अभी तक 303 परिवारों को भिक्षावृत्ति नहीं करने की समझाइश दी गई है। अभियान के तहत 112 बच्चों को भी भिक्षावृत्ति नहीं करने के बारे में समझाया गया। भिक्षावृत्ति करते पाए जाने पर 20 बच्चों को अभिरक्षा में लिया गया। कुछ मामलों में दोषियों के विरूद्ध एफआईआर भी कराए गई है। भिक्षावृत्ति की सूचना देने वालों को एक हजार रुपए नकद देकर पुरस्कृत करने का निर्णय लिया गया है। भिक्षावृत्ति संबंधी सूचना देने के लिए वॉट्सएप नंबर 9691729017 जारी किया गया है। इस नंबर पर अभी तक 26 नागरिकों ने भिक्षावृत्ति की जानकारी दी। जानकारी मिलते ही दलों द्वारा तुरंत कार्रवाई की गई।

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights