हिन्दुस्तान मेल, छिंदवाड़ा
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और सांसद नकुलनाथ की बीजेपी में जॉइनिंग को लेकर कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने एक बार फिर से बड़ा बयान दे दिया। बोले भाजपा में सम्मिलित होने के लिए हवाई जहाज और हेलीकॉप्टर वाले लोग बहुत आ रहे थे, लेकिन हमने उनके लिए दरवाजे बंद रखे।
मप्र की 29 में से 28 सीटों पर भाजपा के सांसद है। छिंदवाड़ा में ही कांग्रेस है। इसीलिए छिंदवाड़ा छिनने के लिए भाजपा ने पूरी ताकत लगा दी। पार्टी ने यह जिम्मा मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को सौंप रखा है। इसी कड़ी में विजयवर्गीय भी छिंदवाड़ा पहुंचे। उन्होंने कहा कि कनलनाथ और उनके परिवार के लिए रास्ते बंद कर दिए हैं। उन्होंने आने की खूब कोशीश की।
विजयवर्गीय ने सज्जन सिंह वर्मा को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा, जिन नेता का आप नाम ले रहे हैं वह तो जय श्री राम कहकर भाजपा में जॉइन करने की कोशिश कर रहे थे। हमने ऐसे नेता को भाजपा में लाना करना उचित नहीं समझा। वह भाजपा के लायक नहीं थे। उन्होंने एक बैठक में भाग लिया। बैठक में विजयवर्गीय बोले छिंदवाड़ा में विकास नहीं हुआ। विकास देखना है तो इंदौर आओ। गरीब कल्याण और प्रदेश एवं देश का विकास भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन की सरकार का संकल्प है। पूरा विश्वास है कि परिवार जनों के प्रेम, सहयोग, समर्थन और आशीर्वाद से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा संपूर्ण देश में विजय का कीर्तिमान बनाएगी।
छिंदवाड़ा से कांग्रेस ने कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ को दोबारा उम्मीदवार बनाया है जबकि बीजेपी ने इस सीट से विवेक बंटी साहू पर एक बार फिर भरोसा जताया। साहू 2019 में भी चुनाव लड़ चुके हैं।