नमीता सिंह, हिन्दुस्तान मेल
देपालपुर। जलसंकट को लेकर दुनिया कितनी गंभीर है और हम कितने… इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि बैंगलुरू में पीने का पानी का दूसरा उपयोग करने पर 22 लोगों के खिलाफ न सिर्फ केस दर्ज हुआ, वहीं एक-एक लाख का जुर्माना भी लगाया गया। अब बात इंदौर की करें तो यहां पाल चौड़ा करने के नाम पर बिरगोदा तालाब को खाली कर दिया गया। लाखों लीटर पानी बहा दिया गया।
बिरगोदा देपालपुर तहसील की पंचायत है, जहां पिछले दो दिन से मोटर लगाकर पाइप के माध्यम से तालाब के पानी को खाली किया जा रहा है। जब सरपंच नीतू सिसोदिया से कारण जानने की कोशीश की तो उन्होंने उपसरपंच से बात करने को कहा। उप-सरपंच ने कहा कि तालाब की पाल चौड़ी करना है, इसीलिए पानी खाली कर रहे हैं।
बिना खाली किए भी पाल चौड़ी हो सकती है- विशेषज्ञों के अनुसार गर्मी में पानी की जरूरत ज्यादा रहती है। ऐसे में तालाब खाली करना गलत है। यदि तालाब की पाल मजबूत करना है तो उसके दूसरे भी रास्ते हैं।