Hindustanmailnews

परीक्षा शुरू होने से पहले बोर्ड पेपर लीक…दो निलंबित

पांचवीं और आठवीं क्लास की बोर्ड परीक्षाओं में नकल कराए जाने के वीडियो बार-बार सामने आते रहते हैं, जिसके बाद गुरुवार को परीक्षाएं शुरू होने से 2 घंटे पहले 8वीं बोर्ड परीक्षा के सोशल साइंस का प्रश्नपत्र लीक हुआ है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। मामला सामने आने के बाद जिम्मेदार सफाई दे रहे हैं और मामले को दिखवाने की बात भी कह रहे हैं। मामले में दो कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है।
बता दें कि गुरुवार को सुबह 9 बजे से 8वीं बोर्ड परीक्षा का सोशल साइंस विषय का पेपर शुरू होना था, लेकिन परीक्षा शुरू होने से 2 घंटे पहले ही इस पेपर के प्रश्न सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं। एक कागज पर किसी के द्वारा इस पेपर के 17 प्रश्नों को लिखा है, साथ ही उसके नीचे प्रश्नों के उत्तर इस विषय की गाइड में किस पेज नंबर पर हैं, यह भी उत्तर में लिखा गया है। वायरल हो रहे पेपर के प्रश्न इस पेपर में आएंगे या नहीं… इस बात की पुष्टि हम नहीं करते हैं। वायरल प्रश्न सही है या गलत… यह जांच का विषय है, लेकिन प्रश्न लीक होने का मामला सामने आने के बाद एक बार फिर से श्योपुर जिले में हो रही 5वीं और 8वीं बोर्ड परीक्षाओं के लिए किए गए इंतजामों पर सवाल खड़े हो गए हैं, क्योंकि इन्हीं बोर्ड परीक्षाओं में नकल होने के वीडियो भी दो बार वायरल हो चुके हैं। एक वीडियो में तो शिक्षक ही नकल करवाते हुए दिख रहे हैं। उस मामले में दो शिक्षकों को निलंबित करने की कार्रवाई भी हो चुकी है, लेकिन अब पेपर से पहले प्रश्न लीक होने का मामला सामने आने के बाद शिक्षा विभाग के जिम्मेदार अधिकारी डीपीसी से इस मामले में बात करने को कह रहे हैं और डीपीसी कॉल रिसीव नहीं कर रहे।
आप डीपीसी से बात करिए…
इस बारे में जिला शिक्षा अधिकारी एसएस तोमर का कहना है कि हां आज 8वीं बोर्ड परीक्षा है। सोशल साइंस का पेपर है, जो 9 बजे से शुरू हुआ। पेपर भिजवाना और उसकी व्यवस्थाएं हमारी नहीं हैं। यह काम डीपीसी का है।

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights