लोकसभा चुनाव के मौके पर इंदौर को मिलीं सौगतें। प्रदेश का पहला बस अटल रेडियो, महिला यात्रियों हेतु इलेक्ट्रिक पिंक आई बस एवं बीआरटीएस पर इलेक्ट्रिक बस का तौहफा शरीक है। प्रदेश के नगरीय प्रशासन और आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बुधवार को आयोजित समारोह में उक्त सौगातें दीं। इस मौके पर मंत्री विजयवर्गीय ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस आठ को है, लेकिन आज आपने महिलाओं को तोहफा देने का काम किया है… इसके लिए महापौर का अभिनंदन। उन्होंने कहा कि देश के पीएम हमेशा कहते हैं कि संवाद होना बहुत जरूरी है। लोकतंत्र को मजबूत करना तो यह जरूरी है कि संवाद हो और अटल रेडियो इसके लिए सबसे बेहतर है। बस में किस प्रकार के लोग हैं, इसका भी सर्वे हो। एज ग्रुप के हिसाब से जानकारी दे सकते हैं। यह रेडियो सिर्फ बस के लिए है… अच्छे कार्यक्रम होंगे तो बहुत लोकप्रिय होगा।
विजयवर्गीय ने कहा कि अमेरिका में इसका चलन है। वहां के ट्रैफिक से भी इसको जोड़ दिया है। किसी भी जाम की जानकारी भी इसके माध्यम से मिल जाती है। शहर की हर इन्फॉर्मेशन इसके माध्यम से मिलना आसान होगी। रेडियो में इस प्रकार की कई जानकारी इसमें मिल सकेंगी। सूचना से अपडेट कर लोगों के लिए यह उपयोगी हो सकता है।
शहर की लाइफ लाइन पब्लिक ट्रांसपोर्ट- महापौर पुष्यमित्र मित्र भार्गव ने कहा- किसी भी बढ़ते हुए शहर की लाइफ लाइन पब्लिक ट्रांसपोर्ट होता है। हमारा सौभाग्य है कि टेम्पो वाला शहर मेट्रो की ओर आगे बढ़ रह है। इसमें कैलाशजी की खास भूमिका रही।
अटल रेडियो – अकउळरछ द्वारा एक नई शुरुआत- प्रदेश में प्रथम बार लोक परिवहन की बसों में इंटरनेट रेडियो की शुरुआत हो रही है। इसका प्रसारण एआईसीटीएसएल कार्यालय से ही किया जाएगा। यह रेडियो एआईसीटीएसएल की बस, बस स्टॉप्स और मोबाइल ऐप के माध्यम से सुना जा सकेगा।