हिन्दुस्तान मेल, भोपाल
लोकसभा चुनाव की घोषणा से पहले कैबिनेट की अहम बैठक आज मंत्रालय में होगी। अध्यक्षता सीएम डा. मोहन यादव करेंगे। बैठक में कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाने का निर्णय लिया जा सकता है। पिछले दिनों केंद्र सरकार द्वारा चार प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ाने के बाद अब केंद्र और राज्य सरकार के कर्मचारियों के बीच महंगाई भत्ते में अंतर आठ प्रतिशत हो गया है। प्रदेश के शासकीय कर्मचारी भी महंगाई भत्ता बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। इसी मामले में मंत्रालय अधिकारी-कर्मचारी सेवा संघ के प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को सीए और सीएस से मिले थे। मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारियों ने बताया कि कैबिनेट में विभागीय जांच से लेकर विकास परियोजनाओं से जुड़े प्रस्तावों पर निर्णय लिया जाएगा। इस बात की पूरी संभावना है कि बैठक में राज्य शासन के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता और पेंशनरों की महंगाई राहत बढ़ाने का निर्णय लिया जा सकता है।