Hindustanmailnews

करीना कपूर, कृति सैनन और तब्बू की फिल्म ‘क्रू’ का गाना नैना रिलीज

बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर, कृति सैननं और तब्बू की आने वाली फिल्म ‘क्रू’ का गाना नैना रिलीज हो गया है। इस गाने में करीना, तब्बू और कृति अपने दिकलश अदाओं का जादू चलाती नजर आ रही हैं। गाने को दिलजीत दोसांझ और बादशाह ने गाया है। इस गाने को कम्पोज राज रन्जोध ने किया है। उन्होंने ही इसके लिरिक्स भी लिखे हैं। फिल्म क्रू को बालाजी मोशन पिक्चर्स के बैनर तले बनाया गया है, जिसके निर्देशक राजेश कृष्णन हैं। यह फिल्म 29 मार्च 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights