इंदौर। रेलवे द्वारा होली के दौरान ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए इंदौर से दो जोड़ी होली स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। यह बान्द्रा टर्मिनस एवं हावड़ा के लिए स्पेशल किराया के साथ चलेगी। गाड़ी संख्या 09047 बान्द्रा टर्मिनस इंदौर स्पेशल 18 एवं 25 मार्च सोमवार को बान्द्रा टर्मिनस से 15.10 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम, नागदा एवं उज्जैन ठहराव के साथ मंगलवार को 06.30 बजे इंदौर पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 09048 इंदौर बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल 19 एवं 26 मार्च मंगलवार को इंदौर से 21.20 बजे चलकर रतलाम मंडल के उज्जैन, नागदा एवं रतलाम स्टेशन पर ठहराव के साथ बुधवार को 12.30 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुंचेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, पालघर, वापी, वलसाड, सूरत, वडोदरा, रतलाम, नागदा एवं उज्जैन स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में 6 एसी चेयरकार एवं 11 थर्ड एसी इकोनॉमी श्रेणी के कोच रहेंगे।