Hindustanmailnews

आपके करप्शन ‘कुमार’ गिरफ्तार

कथित शराब नीति घोटाले में दो घंटे की छापेमार कार्रवाई के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने दिल्ली के सातवें मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया। 2011 में भ्रष्टाचार खिलाफ हुए अन्ना आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाकर केजरीवाल ने सियासी पहचान पाई। ‘आप’ बनाई। दिल्ली की सत्ता में आए। 13 साल के सियासी सफर मेंं लगातार दूसरी बार दिल्ली के सीएम हैं। यह देश के इतिहास में किसी सीटिंग मुख्यमंत्री की पहली गिरफ्तारी है। कुछ दिन पहले ईडी ने हेमंत सोरेन को सीएम पद छोड़ने के कुछ देर बाद ही गिरफ्तार कर लिया था।
आरोप है कि दिल्ली सरकार ने नई एक्साइज पॉलिसी की आड़ में भ्रष्टाचार किया, जिसे शराब घोटाला भी कहा गया। सीएम केजरीवाल, जो कि भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने की मुहिम के साथ राजनीति में आए थे, वह आज खुद भ्रष्टाचार के आरोप में बुरी तरह घिर गए हैं। नवंबर से ईडी केजरीवाल को समन दे रहा था। नौ समन पर केजरीवाल पेश नहीं हुए, इसीलिए 10वां समन लेकर ईडी स्वयं उनके घर पहुंच गई। दो घंटे छानबीन हुई। पूछताछ हुई। बाद में प्रिवेंशन आॅफ मनी लॉण्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) के तहत गिरफ्तार कर लिया। मंगलवार को दिल्ली हाईकोर्ट ने केजरीवाल को कुछ राहत दी थी। तब ईडी ने जलबोर्ड मामले की फाइल खोल दी। केजरीवाल फिर हाईकोर्ट पहुंचे। बोले- अगर वो ईडी के सामने पेश होंगे तो उन्हें गिरफ्तार ना किया जाए। गुरुवार को अपने फैसले में हाईकोर्ट ने कोई श्योरिटी नहीं दी। उनकी गिरफ्तारी पर रोक नहीं लगाई। शाम 7.5 बजे ईडी की टीम मुख्यमंत्री निवास पहुंची, साथ में दिल्ली पुलिस फोर्स भी था। 16 मार्च को भारत राष्ट्र समिति की नेता के. कविता की गिरफ्तारी हुई। आरोप है कि जांच में नई आबकारी नीति से लाभ उठाने के लिए के. कविता ने मुख्यमंत्री केजरीवाल और तत्कालीन उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के साथ साजिश रची। इसके तहत होलसेलर्स के जरिए लगातार रिश्वत का पैसा आप तक पहुंचाया जाता रहा।

कोर्ट में पेशी…..
ईडी के अनुसार केजरीवाल को आज दोपहर 2.30 बजे पीएमएलए कोर्ट में पेश किया जाएगा। 10 दिन की कस्टडी मांगेंगे, ताकि पूछताछ हो सके। इससे पहले गुरुवार रात आरएमएल हॉस्पिटल की टीम ईडी दफ्तर गई। केजरीवाल का मेडिकल चेकअप किया।
जेल में मनेगी होली..!
पीएमएलए कोर्ट ने पीएमएलए या पीसीए के तहत 15 दिन से पहले अब तक किसी को जमानत नहीं दी। मतलब केजरीवाल की होली जेल में मनेगी। हेमंत सोरेन को झारखंड सरकार के फ्लोर टेस्ट में शामिल होने की छूट दी थी।
रात में खटखटाया था कोर्ट का दरवाजा…
ईडी के केजरीवाल के घर पहुंचते ही उनकी लीगल टीम ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। उन्होंने हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती देते हुए तुरंत सुनवाई की मांग की। मामले में सुप्रीम कोर्ट आज (शुक्रवार) को सुनवाई कर सकता है।

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights