हरियाणा की बीजेपी और जननायक जनता पार्टी (जजपा) की गठबंधन मंगलवार सुबह टूट गया। 11 बजे मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर राज्यपाल से मिले। इस्तीफा सौंपा। मंत्रियों ने भी इस्तीफे दएि। उनके समर्थकों का दावा है कि खट्टर ही दोबारा सीएम बनेंगे।
सीएम खट्टर ने हरियाणा लोकहित पार्टी के एकमात्र विधायक गोपाल कांडा के साथ ही निर्दलीय विधायकों से भी मुलाकात की है। गोपाल कांडा ने कहा है कि मेरे हिसाब से तो बीजेपी-जेजेपी का गठबंधन टूट चुका है। ऐसे में सवाल यह उठ रहे हैं कि जेजेपी के सरकार से अलग होने के बाद बीजेपी की सत्ता कितनी सेफ है? 90 सदस्यों वाली हरियाणा विधानसभा में बहुमत के लिए जरूरी जादुई आंकड़ा 46 विधायकों का है।
हरियाणा में विधायक दल की बैठक दोपहर 12 बजे बुलाई गई है। इस बैठक में अर्जुन मुंडा और तरुण चौक पर्यवेक्षक के तौर पर शामिल होंगे। वहीं कुछ देर पहले राज्य के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की आज दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात करने की खबरें आई थी। इस दौरान लोकसभा चुनाव में सीट शेयरिंग पर चर्चा होनी थी। दरअसल जेजेपी, बीजेपी से लोकसभा चुनाव में 1 से 2 सीटों की मांग कर रही है।