Hindustanmailnews

सोमला डकैत@मोटू-पतलू

10 से 15 सालों के दौरान शहर में सोमला डकैत और मोटू-पतलूू लूट जैसे 2 बड़े अपराध हुए, उनमें पुलिस 90 फीसदी से ज्यादा आरोपी को सजा नहीं दिला पाई। पुलिस ने केस तो दर्ज किया, लेकिन जांच कमजोर रही। इसी आधार पर चालान भी पेश कर दिया और जो सबूत-गवाह तैयार किए, वे कोर्ट में पलट गए। कमजोर धाराओं का लाभ लेकर अपराधी छूट गए। डकैती, लूट के मामलों में पीड़ित को न्याय ही नहीं मिला। इस वजह से असल अपराधी कौन है, इसका भी खुलासा आज तक नहीं हो सका।

इंदौर के लंदन विला डकैती मामले में पुलिस ने फिर कोर्ट का रुख किया। पुलिस ने अब नए तर्कों के साथ कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दायर की है। याचिका दायर करने वाले वही अधिकारी हैं, जिन्हें केस में लापरवाही बरतने के चलते लाइन अटैच किया गया है। मामले में मास्टरमाइंड सोमला भील को कोर्ट से मंगलवार को जमानत मिल चुकी है। कोर्ट ने सबूतों के अभाव के कारण यह जमानत दी है। सोमला के निकल जाने में पांच पुलिसकर्मियों की लापरवाही भी सामने आई है।
कोर्ट संभवत: आज (गुरुवार) फिर से फैसला सुना सकती है। याचिका में प्रकरण को लेकर कुछ तथ्यात्मक जानकारी दी गई है, ताकि फिर से सोमला को पकड़कर उसके बाकी साथियों तक पहुंचा जा सके। पुलिसकर्मियों ने बुधवार को जेएमएफसी कोर्ट नंबर 10/1 में सोमला पुत्र बदन सिंह, निवासी कदवाल बोरी की जमानत निरस्त करने की अपील की है।
अपील करने वाले अधिकारियों में बाणगंगा थाना प्रभारी नीरज बिरथरे, एसआई कमलकिशोर नागर, डीआरपी लाइन के टीआई रैंक के अधिकारी शामिल हैं। इनका मानना है कि प्राथमिक एफआईआर देखकर न्यायालय ने डकैती के आरोपी को जमानत दे दी, जबकि उसके पांच साथियों को अभी गिरफ्तार किया जाना है। फरियादी के सामने अभी शिनाख्त भी नहीं हुई है। सोमला को जमानत मिलने के मामले में कोर्ट रूम में उसके साथ मौजूद पांच पुलिसकर्मियों की लापरवाही भी सामने आई है।

लापरवाही से निकला सोमला
कोर्ट में सोमला को अजय यादव सहित पांच पुलिसकर्मी लेकर पहुंचे। जमानत पर बहस की पूरी जानकारी उन्होंने टीआई नीरज बिरथरे और एसआई कमल किशोर को नहीं दी। कोर्ट में वकीलों ने सिर्फ लूट की धारा पर बहस की, जबकि अंदर के विवरण में डकैती, शिनाख्त, माल की बरामदगी और उसके साथियों की गिरफ्तारी बाकी होने का भी उल्लेख था। कोर्ट ने जब जमानत दी तो सोमला के वकीलों ने तुरंत परिसर में ही उसकी हथकड़ी खुलवाई।
दो क्लू जिनके चलते पुलिस के हत्थे चढ़ा था सोमला
’ लंदन विला डकैती में कार के पास आते-जाते फुटेज में नजर आए संदिग्ध का हुलिया सोमला भील से मैच हुआ। उसके चलने-फिरने के तरीके और हाइट से उसकी पहचान करने वाले बाग-टांडा और धार के मुखबिरों को वह फुटेज दिखाए गए। मुखबिरों के ग्रीन सिग्नल के बाद सोमला के इस वारदात में शामिल होने की पुष्टि हुई।
’ सोमला अपने गांव के आसपास छुपा था। यहीं से पुलिस के मूवमेंट पर नजर रखता। मोबाइल लोकेशन की मदद से पुलिस उसकी घेराबंदी करने में कामयाब रही।

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights