Hindustanmailnews

सड़क पर पलटा ट्रक…भूसे से लगा जाम

शिप्रा फ्लाईओवर पर गुरुवार सुबह भूसे से भरा एक मिनी ट्रक ऐसा पलटा कि सामने का हिस्सा पूरी तरह टूट गया। वहीं पिछला हिस्सा ब्रिज पर लटक गया। जिससे भूसा बिखरा। देवास से इंदौर की ओर आने वाले वाहनों की कतार लगती रही। जिसे देखते हुए औद्योगिक थाने का बल लगाया गया। पुलिस ने ताबड़तोड़ भूसा दूसरे ट्रक में शिफ्ट कराया। क्रेन से शाम को ट्रक भी हटा दिया गया है। ड्राइवर कमलेश को घुटने में चोट आई। उसने बताया कि एक कार वाले को बचाने के चक्कर में गाड़ी पलट गई थी।

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights