मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री पद से हटने के 82 दिन बाद बीजेपी ने शिवराजसिंह चौहान को उनकी परंपरागत लोकसभा सीट विदिशा से प्रत्याशी घोषित किया। अब ये साफ हो गया है कि शिवराज बीजेपी की राष्ट्रीय राजनीति में अहम् भूमिका में रहेंगे।
शिवराज बोले- दिल के रिश्ते, दिल्ली और भोपाल से बंधे नहीं रहते। कहीं भी रहें, उनकी भलाई और कल्याण हमारे जीवन का मिशन है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चार जातियां बताई हैं, जिसमें युवा-बच्चे, किसान, माताएं-बहनें, गरीब हैं। उनकी सेवा वहां बैठकर भी करेंगे और जहां मिलेंगे, वहां सबको गले लगाएंगे।