भाजपा ने 2 मार्च को 195 लोकसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया। भाजपा की इस पहली सूची में मप्र के 24 उम्मीदवारों के नाम भी शामिल हैं। इधर, बीजेपी ने प्रत्याशियों की घोषणा की… उधर एमपी में चल रही कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में भी इसका असर देखने को मिला। शनिवार की शाम को टिकटों की घोषणा हुई और खबरें आनी शुरू हो गईं कि राहुल रविवार को यात्रा में नहीं रहेंगे। हुआ भी यही। राहुल गांधी सुबह 11 बजे ग्वालियर से सीधे पटना में महागठबंधन की रैली में हिस्सा लेने रवाना हो गए।
उधर, पूरे समय भारत जोड़ो यात्रा में रहने की बात कहने वाले पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भी यात्रा को बीच में ही छोड़कर दिल्ली रवाना हो गए। इस हलचल के बीच एमपी कांग्रेस के प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह ने मीडिया से कहा कि कांग्रेस के उम्मीदवारों की लिस्ट भी रेडी है। अगले 5 दिन में सभी नामों की घोषणा हो जाएगी, लेकिन छिंदवाड़ा के सवाल पर कांग्रेस प्रभारी ने कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया।
राहुल गांधी की यात्रा शनिवार दोपहर दो बजे एमपी की सीमा में दाखिल हुई थी। रविवार सुबह 11 बजे तक ही यात्रा जारी रही। यात्रा के 49वें दिन दोपहर 2 बजे राहुल गांधी राजस्थान के धौलपुर से चंबल नदी पार करते हुए एमपी में दाखिल हुए। यात्रा के एमपी में एंट्री करते ही यहां के कांग्रेसियों का जोश हाई हो गया। मुरैना और ग्वालियर में राहुल भाजपा पर खूब बरसे, लेकिन इसी बीच शाम 6 बजे भाजपा के लोकसभा उम्मीदवारों की लिस्ट आ गई। इस लिस्ट में मुरैना और ग्वालियर सीट से भी उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया। जैसे ही टिकटों का ऐलान हुआ… यात्रा के कैंप से नई खबर आई कि रविवार को राहुल पटना जाएंगे।