भोपाल के एमपी नगर से गुजरे जीजी फ्लाई ओवर (गायत्री मंदिर से गणेश मंदिर के बीच) की एप्रोच रोड कम्पलीट हो गई है। ब्रिज के दोनों सिरे- आरकेएमपी रेलवे स्टेशन के आगे वीर सावरकर सेतु और शौर्य स्मारक चौराहे को जोड़ते हैं। अप्रैल में लोड टेस्टिंग होगी। लोकसभा चुनाव के बीच ही ब्रिज के ऊपर से ट्रैफिक भी शुरू हो सकता है। कुल 121 करोड़ रुपए की लागत के फ्लाईओवर का काम 20 दिसंबर, 2020 से शुरू हुआ था। इसकी डेडलाइन दिसंबर- 2022 तक थी, लेकिन कोविड समेत अन्य कारणों से काम लेट हो गया। थर्ड लेन यानि गायत्री मंदिर के सामने वाले हिस्से को छोड़कर बाकी दोनों हिस्से बन चुके हैं। इसी पर फ्लाईओवर की लॉन्चिंग की जाएगी।
कोविड के चलते बंद हो गया था काम
फ्लाईओवर का काम 20 दिसंबर, 2020 में शुरू हुआ था। दो साल में यानि दिसंबर-2022 को इसे बनकर तैयार हो जाना था। अफसरों का कहना है कि इस दौरान कोविड के कारण तीन महीने तक काम बंद हो गया था। इसके एवज में बगैर पेनाल्टी दिए 6 महीने का एक्सटेंशन मिला, फिर भी इसे मार्च-2023 तक पूरा नहीं किया जा सका। इसके बाद अक्टूबर-2023 और दिसंबर-2023 की तारीख भी लॉन्चिंग के लिए घोषित की गई। अब यह अप्रैल में शुरू किया जाना है।
शिफ्ट करनी थी पाइप लाइन
मैदा मिल से पहले गायत्री मंदिर के पास नगर निगम को नर्मदा की पाइप लाइन शिफ्ट करनी थी। निगम को इसके लिए दो बार टेंडर करना पड़ा। लाइन अब शिफ्ट हो पाई है, इसलिए काम पूरा होने में महीना भर और लगेगा।
ब्रिज का काम तकरीबन पूरा
अफसरों ने बताया कि गणेश मंदिर के पास ब्रिज का काम तकरीबन पूरा हो चुका है। एमपी नगर थाने के सामने के हिस्से में डामरीकरण पूरा हो गया है। गायत्री मंदिर के पास वाले तीसरे हिस्से में काम पूरा होने में वक्त लगेगा।