कांग्रेस की मेगा रैली में रविवार को इंडिया ब्लॉक के नेताओं ने बीजेपी पर जबरदस्त हमला बोला और लोकसभा चुनाव के लिए इलेक्शन कैंपेन की शुरूआत की। सभी के टारगेट पर ईवीएम रही। अलायंस में शामिल पार्टियों के नेताओं ने ईवीएम से वोटिंग प्रक्रिया का विरोध किया और ऐलान किया है कि अगर हम सत्ता में आए तो ईवीएम से वोटिंग कभी नहीं होने देंगे।
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा हम ईवीएम का विरोध नहीं करते हैं, बल्कि इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग में हेरफेर के खिलाफ हैं। विश्वसनीयता बनाए रखने के लिए वीवीपैट पर्चियों की 100 प्रतिशत गिनती की जानी चाहिए। आप ने सौरभ भारद्वाज ने कहा आज हम सब एक साथ हैं। हममे से किसी को जेल जाने का डर नहीं है। ईवीएम सेट हो गई है। ईवीएम से 10 फीसदी वोट बढ़ेंगे तो आपको 20 फीसदी ज्यादा वोट लेकर आना होगा। जीतने के बाद हम ईवीएम खत्म कर देंगे। नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला बोले ये लोग मशीन चोर हैं। कृपया मशीन पर नजर रखें। हम सरकार में आएंगे तो मशीन चली जाएगी। चुनाव आयोग स्वतंत्र हो जाएगा।