Hindustanmailnews

जहांनुमा होटल के मालिक नादिर ने की खुदकुशी

श्यामला हिल्स थाना इलाके में रहने वाले होटल जहांनुमा पैलेस के मालिक 65 साल के नादिर रशीद ने खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए हमीदिया भेज दिया गया है।
भोपाल की शासिका रहीं सुरैय्या के बेटे नादिर ने श्यामला हिल्स थाना क्षेत्र में बाल भवन के पास स्थित अपने निवास पर बुधवार सुबह 10 बजे अपने लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद को गोली मारी है। नादिर का बीते 6 माह से डिप्रेशन का इलाज चल रहा था। उनके दो बेटे हैं, जिनका नाम अली और जफर है। उनकी पत्नी का नाम सोनिया बिब्बो है। नवाब खानदान से ताल्लुक होने के कारण महिलाओं को बिब्बो कहा जाता है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं। पुलिस ने घटना की पुष्टि की। बताया सुसाइड नोट अभी तक बरामद नहीं हुआ है।

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights