Hindustanmailnews

एंजॉय… रेन-पूल डांस के साथ फन गेम्स, खूब उड़ेगा गुलाल

भोपाल में हर साल स्पेशल होली इवेंट की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इसमें एक तरफ आप रेन डांस, पूल डांस आदि को गुलाल के साथ एंजॉय कर सकते हैं। दूसरी तरफ लाइव ढोल, वॉटल बैलूंस के साथ फन गेम्स भी खेल सकते हैं। ये सभी इवेंट्स होली थीम पर अलग-अलग रिसॉर्ट व कई ओपन स्पेस में आयोजित किए जा रहे हैं।
भोपाल में करीब 30 से अधिक जगह होली पब्लिक इवेंट आयोजित किए जा रहे हैं। सभी जगह अलग-अलग थीम पर होली मनाई जाएगी। इन सभी की जानकारी पेटीएम इनसाइड और बुक माय शो पर मौजूद है। यहां से इन पार्टीज में जाने के लिए बुकिंग भी कर सकते हैं।
अनलिमिटेड गुलाल
के साथ रेन डांस
होशंगाबाद रोड पर गौरी ग्रींस में होने वाले इवेंट के बारे में इवेंट आॅर्गनाइजर यश राय ने बताया कि यहां अनलिमिटेड गुलाल के अलावा रेन डांस और डीजे भी रखा गया है। इसके लिए पेटीएम इनसाइडर से बुकिंग कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि हमने हर साल की तरह इस बार भी खास होली इवेंट आयोजित किया है। यहां बेहतरीन फूड और होली थीम पर कई तरह के गेम्स होंगे।

युवाओं की खास पसंद का रखा ध्यान
लाइव ढोल होली में भी भाग ले सकते हैं। 9 ऐप रिसॉर्ट रातीबढ़ में होने वाले होली सेलिब्रेशन में लाइव ढोल होली सेलिब्रेट कर सकते हैं, वहीं यहां पूल होली भी गुलाल के साथ मना सकते हैं। यहां बॉलीवुड थीम पर डीजे भी रखा गया है, जो कि युवाओं की खास पसंद भी है। यहां के पास 9 एमएम और दस्तूर फॉर्म की सोशल मीडिया साइट से कलेक्ट कर सकते हैं।
संगीत के साथ होगी दौड़
होशंगाबाद रोड पर पहली होली-थीम वाली दौड़ आयोजित की जा रही है। यहां होली के मनमोहक रंगों व संगीत के साथ दौड़ होगी। इसके बाद जुम्बा, डांस और रोमांचक पार्टी होगी। यहां जुम्बा और योग पार्टी व किड्स एरिया भी रहेगा, जहां बच्चों के लिए भी कई तरह की गतिविधियां होंगी, वहीं कई के लकी ड्रॉ भी निकाले जाएंगे।

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights