इंदौर कस्टम विभाग ने नशे की तस्करी के खिलाफ भी कार्रवाई शुरू की है। कस्टम कमिश्नरेट इंदौर ने विशेष आपरेशन में नशे की गोलियों की बड़ी खेप ले जाते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। इंदौर कस्टम के अधिकारियों ने उज्जैन रिंग रोड जाकर कार्रवाई को अंजाम दिया। प्रतिबंधित एल्प्राजोलम की 46 हजार 200 टेबलेट बरामद की है।
कस्टम डिप्टी कमिश्नर दिनेश बिसेन के अनुसार, गोपनीय सूचना के आधार पर कस्टम विभाग ने कार्रवाई को अंजाम दिया। एक्टिवा स्कूटर पर उज्जैन की ओर जाते हुए रिंग रोड से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। उसने अपने स्कूटर पर ही साइकोट्रोपिक प्रतिबंधित दवा एल्प्राजोलम रखी हुई थी। जिसे वह आपूर्ति के लिए उज्जैन ले जा रहा था। उसके पास न तो दवा के रखने की अनुमति, न बिल ना ही लायसेंस था। एनडीपीएस एक्ट में कार्रवाई करते हुए सबंधित व्यक्ति को नशे की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। बरामद गोलियों की मात्रा कमर्शियल मात्रा का 50 गुना है। नशीली दवा की मात्रा 5.08 किलो ग्राम है। इस प्रकरण में एनडीपीएस एक्ट में 10 से 20 वर्ष के कारावास का प्रविधान है।कस्टम ने सेंट्रल ब्यूरो आफ नारकोटिक्स (सीबीएन) की मदद भी कार्रवाई में ली। संबंधित व्यक्ति को गिरफ्तार कर उज्जैन जिला कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।