नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग मध्यप्रदेश भोपाल में अपर आयुक्त की जिम्मेदारी निभा रहे 2013 बेच के आईएएस शिवम वर्मा इंदौर नगर निगम की कमान संभालेंगे। मध्यप्रदेश मेट्रो रेल कंपनी लिमिटेड इंदौर का अपर प्रबंध संचालक का अतिरिक्त प्रभार भी उन्हें सौंपा गया है।
वर्मा ग्वालियर नगर निगम आयुक्त और श्योपुर कलेक्टर भी रह चुके हैं, वहीं अभी तक इंदौर नगर निगम में आयुक्त रहीं हर्षिका सिंह को मध्यप्रदेश कौशल विकास का संचालक बनाया गया है। अगस्त-1985 में जन्मे वर्मा मूलत: यूपी से हैं। बीटेक की पढ़ाई की। सितंबर-2013 में अप्वॉइण्ट हुए थे। आरसीवीपी अकेडमी में ट्रेनिंग की। बड़वानी में सहायक कलेक्टर रहे। ग्वालियर में जिला पंचायत सीईओ रहे। जब ग्वालियर आयुक्त थे, तब चंबल में बाढ़ आई। श्योपुर की हालत खराब हुई, जिसकी वजह से सरकार ने राकेश श्रीवास्तव को हटाकर वर्मा को श्योपुर का जिम्मा सौंपा था। राज्य सरकार ने 37 आईएएस की अस्थायी रूप से नई पदस्थापना की। इसके आदेश गुरुवार देर रात 3 बजे जारी किए गए। इसमें शहडोल और सिंगरौली कलेक्टर की नई पदस्थापना की गई है।
महाकाल की सेवा में सोनी
आईएएस के साथ ही स्टेट एडमिनिस्ट्रेशन सर्विस (एसएएस) के अधिकारियों के भी तबादले हुए। इसमें चौंकाने वाला नाम संदीप सोनी का है, जिन्हें 9 मार्च को जारी तबादला सूची में अपर कलेक्टर निवाड़ी बनाया गया था।