Hindustanmailnews

असम के काजीरंगा नेशनल पार्क पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी

दिसपुर, एजेंसी। पीएम नरेंद्र मोदी असम दौरे के दूसरे दिन शनिवार सुबह काजीरंगा नेशनल पार्क पहुंचे। उन्होंने सुबह करीब 5 से 6 बजे के बीच हाथी पर बैठकर जंगल सफारी की। इसके बाद जीप पर नेशनल पार्क का भ्रमण भी किया। इस दौरान उनके साथ पार्क डायरेक्टर सोनाली घोष और सीनियर फॉरेस्ट आॅफिसर भी थे। प्रधानमंत्री मोदी नॉर्थ-ईस्ट के 2 दिन के दौरे पर हैं। वे शुक्रवार की शाम असम की राजधानी तेजपुर पहुंचे। यहां सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने काजीरंगा में रोड शो किया। फिर रात में काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान के गेस्ट हाउस में रुके थे। वे आज राज्य में 18 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन भी करेंगे। काजीरंगा को नेशनल पार्क का दर्जा 1974 में मिला था। 50 साल हो चुके हैं।

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights