इंडस्ट्री हाउस की 9 मंजिला बिल्डिंग में बुधवार शाम को लगी आग ने कई सवाल खड़े कर दिए है। शहर के मध्य स्थित इस बिल्डिंग में सुरक्षा नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है। यह बिल्डिंग 27 साल पुरानी है। बिल्डिंग का फायर सेफ्टी सिस्टम पूरी तरह से खराब था। आग लगने पर न तो अलार्म बजा, न ही पाइप से पानी फेंका जा सका। वेंटिलेशन तक नहीं था। तीसरे और 8 वें फ्लोर की सीढ़ियों को प्लाय से बंद कर रखा था। इमारत के पास बने निजी अस्पताल से पाइप डालकर आग बुझाई गई। जान बचाने के लिए कई लोग छत पर पहुंच गए। कुछ युवक पांचवी मंजिल से पाइप पकड़ कर नीचे उतरे। इस हादसे के बाद शहर के जिम्मेदारों के जागने की उम्मीद है…।