री-डेवलपमेंट पॉलिसी के तहत चुने गए प्रदेश के पहले प्रोजेक्ट 5 नंबर स्थित रविशंकर शुक्ल (आरएसएस) मार्केट पर मप्र हाउसिंग बोर्ड करीब 500 करोड़ रुपए खर्च करने जा रहा है। जर्जर हो चुके 50 साल पुराने इस मार्केट को तोड़कर बोर्ड नए सिरे से डेवलप करेगा। यहां के ज्यादातर दुकानदारों और रहवासियों ने बोर्ड को इसलिए सहमति दे दी है, क्योंकि उन्हें 20% बड़ा भवन बगैर कुछ खर्च किए मिलेगा। पहली बार सामने आई नई प्लानिंग के तहत बोर्ड यहां 20-20 मंजिला कुल 8 टावर बनाएगा। इनमें वन बीएचके से लेकर 5 बीएचके तक के लग्जरी फ्लैट भी बनाए जा रहे हैं। करीब 130 नई दुकानें भी बनेंगी। रविवार से रहवासियों ने घर खाली करने भी शुरू कर दिए हैं।
वर्ष 2023 में आई री-डेवलपमेंट पॉलिसी के तहत भोपाल के चार और इंदौर-जबलपुर के एक-एक प्रोजेक्ट को हाउसिंग बोर्ड ने विस्तार करने का प्लान तैयार किया है। इन प्रोजेक्ट्स को सालों पहले हाउसिंग बोर्ड ने ही बनाया था, लेकिन अब ये जर्जर हो चुके हैं। हाउसिंग बोर्ड यहां दो हजार करोड़ रुपए से ज्यादा खर्च करने की प्लानिंग कर चुका है।
प्रोजेक्ट पूरा होने तक भवन मालिक को दुकान या मकान का किराया भी दिया जा रहा है। नए प्रोजेक्ट के तहत उन्हें 20 फीसदी ज्यादा फ्लोर एरिया मिलेगा। भवनों को पीपीपी मोड पर तैयार किया जाएगा।