मोबाइल बना दोस्ती का जरिया… प्रॉपर्टी ब्रोकर ने किया रेप
इंदौर में छोटी ग्वालटोली पुलिस ने प्रॉपर्टी ब्रोकर के खिलाफ केस दर्ज किया है। वह दो साल तक वीडियो और फोटो के नाम पर पीड़िता को ब्लैकमेल करता रहा। प्रॉपर्टी ब्रोकर भाजपा के एक वार्ड का अध्यक्ष रह चुका है। साड़ी की दुकान भी है। उसने पीड़िता का मोबाइल चोरी होने के बाद बहाने से दोस्ती की थी। पीड़िता दो साल तक परेशान होती रही। आरोपी नितिन जैन दोस्ती तोड़ने के नाम पर जान से मारने की धमकी देता। पीड़िता ने रविवार को नितिन के खिलाफ केस दर्ज करा दिया। पुलिस ने रविवार रात चंदन नगर से उसे हिरासत में लिया।
सुदामा नगर निवासी 25 वर्षीय पीड़िता एक फैक्ट्री में काम करती है। 2022 में उसका मोबाइल गुम हो गया। इसकी शिकायत करने द्वारकापुरी थाने पहुंची। थाने में मौजूद प्रॉपर्टी ब्रोकर नितिन पुत्र पारसमल जैन ने उसकी मदद की। पुलिसकर्मी दोस्तों से कहकर जल्द मोबाइल ढूंढ़ने को कहा। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसके कहने के बाद पुलिस ने मेरा मोबाइल ढूंढ़ दिया। तब तक वह मुझे दूसरे फोन पर बात करके मोबाइल के बारे में पूछता रहा। मोबाइल मिलने के बाद मैंने थैंक यू कहने के लिए नितिन को फोन किया। इसके बाद से दोस्ती हो गई।
बर्थ-डे पार्टी के बहाने बुलाया होटल – पीड़िता ने पुलिस को बताया कि अप्रैल-2022 में नितिन ने बर्थ-डे पार्टी के लिए बुलाया। मुझे छोटी ग्वाल टोली स्थित महालक्ष्मी पैलेस होटल में आने को कहा। यहां उसके साथ कोई नहीं था। उसने मुझे कोल्ड ड्रिंक बताकर बियर पिला दी। जब मैं बदहवास हो गई तो मेरे साथ रेप किया। मेरे फोटो-वीडियो बनाए। होश में आने के बाद पीड़िता नितिन पर नाराज हुई तो जल्द शादी करने की बात कही। यहां से जाने के दो-तीन बाद नितिन मुझे कॉल करता। कहता था संबंध बनाने हैं। जब मैंने नितिन को आने से इनकार किया तो कहने लगा कि होटल में मैंने तुम्हारे फोटो-वीडियो बना लिए हैं। यदि नहीं आई तो वायरल कर दूंगा। तुम समाज में कहीं की नहीं रहोगी। इस बात पर नितिन दो सालों तक पीड़िता से संबंध बनाने ब्लैकमेल करता रहा।
शादी का झांसा देकर बनाए संबंध, केस दर्ज
इंदौर की छोटी ग्वालटोली पुलिस ने युवती की शिकायत पर रेप का केस दर्ज किया है। युवती ने पुलिस को बताया कि इलाके की एक होटल में प्रॉपर्टी ब्रोकर ने शादी का झांसा देकर रेप किया है। पुलिस का कहना है कि प्रॉपर्टी ब्रोकर द्वारकापुरी में रहता है। आरोपी ने शादी की बात की और बर्थ-डे मनाने का कहकर अपने साथ होटल में लेकर आया था।
मोबाइल बना दोस्ती का जरिया… प्रॉपर्टी ब्रोकर ने किया रेप Read More »