Hindustanmailnews

मप्र में 9 लोकसभा सीटों पर कांग्रेस के सामने संकट

हिन्दुस्तान मेल, भोपाल। लोकसभा चुनाव को लेकर इस महीने के आखिरी में कांग्रेस उम्मीदवार घोषित करने की तैयारी कर रही है। अकउउ की ओर से नियुक्त स्क्रीनिंग कमेटी की अध्यक्ष रजनी पाटिल की अध्यक्षता में शनिवार को मध्यप्रदेश कांग्रेस की बैठक प्रदेश कार्यालय में होगी। बैठक में 29 लोकसभा सीटों के दावेदारों के नामों का पैनल बनाया जाएगा। लोकसभा चुनाव के लिए नियुक्त 29 को-आॅर्डिनेटर ने अपने प्रभार के क्षेत्र में आने वाली सभी सात-आठ विधानसभाओं में जाकर कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की बैठकें की हैं। इन बैठकों में संभावित दावेदारों के नामों के पैनल भी दिए जाएंगे। इसके साथ ही जीत-हार के लिए जरूरी फैक्टर्स पर भी चर्चा होगी। अकउउ ने हिंदी भाषी राज्यों का क्लस्टर बनाकर स्क्रीनिंग कमेटियों का गठन किया है। इसमें गुजरात, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, दिल्ली, दमन और दीव और दादरा व नागर हवेली के लिए तीसरी स्क्रीनिंग कमेटी बनाई गई है। रजनी पाटिल को स्क्रीनिंग कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों में 9 इंदौर, भोपाल, भिंड, दमोह, जबलपुर, सतना, सागर, मुरैना और बैतूल लगातार हार रही है। सीधी, खरगोन में तीन बार से और होशंगाबाद, राजगढ़, देवास, मंदसौर, धार, शहडोल, खंडवा, मंडला, उज्जैन में पिछले दो चुनावों से कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ रहा है।

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights