Hindustanmailnews

नीमच में शराब कारोबारी पर दिनदहाड़े फायरिंग

नीमच में समाजसेवी और शराब कारोबारी अशोक अरोरा गंगानगर पर जानलेवा हमला हुआ है। जिसमें वे घायल हो गए। घटना रविवार शाम करीब 4.30 बजे की है। बताया जा रहा है कि अशोक अरोरा आॅफिस से अपनी कार से घर की ओर जा रहे थे। तभी लायंस पार्क के पास सामने से आर रही कार (क्रेटा) में सवार लोगों ने उनकी कार पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में एक हमलावर घायल होकर कार से नीचे गिर गया। जिसकी बाद में मौत हो गई। वहीं एक अन्य आरोपी भाग गया।
कार में दो हमलावर थे, पहचान में जुटी पुलिस: एसपी अमित कुमार सोलानी ने बताया कि कार में दो हमलावर थे। इनमें से एक की मौत हो गई। इनकी पहचान की जा रही है। पुलिस की तीन टीमें इस घटना की जांच में जुटी है। पुलिस ये पता करने में जुटी है कि हमलावर कौन थे और उन्होंने हमला क्यों किया।

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights