Hindustanmailnews

अहिल्या नगरी में नशे पर लगेगी लगाम

हिन्दुस्तान मेल, इंदौर
रविवार देर शाम राज्य सरकार द्वारा पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल किया गया। नए आदेश में एमपी कैडर-1999 बैच के आईपीएस अधिकारी राकेश गुप्ता को इंदौर पुलिस कमिश्नर बनाया गया है। अब वे शहर के लॉ एंड आॅर्डर की जिम्मेदारी संभालेंगे। राकेश गुप्ता अभी इंदौर रेंज के आईजी हैं। बता दें कि इंदौर पुलिस कमिश्नर मकरंद देऊस्कर प्रतिनियुक्ति पर जा रहे हैं। उन्हें सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) आईजी बनाया गया है।
राकेश गुप्ता इंदौर में एसएसपी भी रह चुके हैं। वो शहर के तीसरे पुलिस आयुक्त होंगे। इसके अलावा 2003 बैच के आईपीएस अनुराग को पुलिस महानिरीक्षक, इंदौर (देहात) जोन एवं पुलिस महानिरीक्षक विसबल, इंदौर रेंज का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। वह अभी पुलिस महानिरीक्षक (गुप्तवार्ता) पुलिस मुख्यालय में पदस्थ थे। इस संबंध में गृह विभाग ने आदेश जारी किए।
खड़ी कराई गैंग का
किया था खात्मा
इंदौर डीआईजी रहते हुए राकेश गुप्ता ने इंदौर में सियागंज की खड़ी कराई गैंग पर नकेल कसी थी। इस दौरान कोतवाली इलाके में एक बोहरा व्यापारी हत्याकांड को भी कुछ घण्टों में सुलझाया था, वहीं इंदौर के हाई प्रोफाइल केस डॉक्टर के बेटे के अपहरण और हत्याकांड में भी आरोपी को पकड़कर उसे जेल भिजवाया था।

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights