Hindustanmailnews

धार विधायक का पीए बताकर लाखों की चपत लगाई

शातिर साइबर ठग ने अपने आपको धार विधायक का पीए बताकर एक साथ दो लोगों के साथ ठगी की वारदात को अंजाम देकर लाखों रुपए की चपत लगा दी। इंदौर की एक फर्म को टेंडर दिलवाने के नाम रुपए डालने को कहा।
उज्जैन में कॉम्पीटिटिव एग्जाम की तैयारी कर रहे युवक के दो बैंक खातों का उपयोग कर आरोपी 80 हजार का गोल्ड खरीदकर बाकी के रुपए अलग-अलग फर्म के खाते में डलवाकर रफूचक्कर हो गया। फरियादी को घटना का पता तब चला, जब वो अपने खाते से रुपए निकलवाने गया तो खाता सीज मिला। धार विधायक का पीए बताने वाले आरोपी ने उज्जैन के युवक सन्नी प्रजापत ने अपने दो बैंक खाते से रुपए मंगवाकर अन्य खातों सहित एक ज्वेलर्स के खाते में डाल दिए। पूरा मामला उज्जैन के अंकपात क्षेत्र में एक आॅनलाइन दुकान पर काम करने वाला सन्नी प्रजापत पुलिस एग्जाम की तैयारी करने वाले छात्र के साथ हुआ है। प्रगति नगर में रहने वाले सन्नी ने बताया कि में कॉम्पीटिशन की तैयारी कर रहा हूं और पार्ट टाइम में अपने परिचित की आॅनलाइन की दुकान पर बैठता हूं। एक अज्ञात व्यक्ति हमारी दुकान पर आया और बोला कि मेरा खाता बंद है।
मेरा परिचित बीमार है, मुझे अपनी कंपनी से कुछ धनराशी मंगवाना है… आप मुझे नकद दे देना। इसके बाद मैंने उसे मेरे फोन बैंक आॅफ बड़ौदा का दफ कोड दे दिया फिर थोड़ी देर बाद वापस आया और बोला कि आपके इस बैंक का दफ कोड पर पैसे डल नहीं रहे हैं। आप मुझे दूसरी बैंक का दफ कोड दे दो तो मैंने काम की व्यस्तता में उसे आईडीबीआई बैंक का दफ कोड दे दिया।

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights