Hindustanmailnews

जहां विकल्प नहीं, वहां बडे नेता लडें चुनाव:कांग्रेस सांसद

हिन्दुस्तान मेल,भोपाल। एमपी की 29 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के चयन को लेकर कांग्रेस में मंथन चल रहा है। इस बीच कांग्रेस के राज्यसभा सांसद राजमणि पटेल ने चुनाव लड़ने से इनकार करने वाले बडे़ नेताओं को लोकसभा सीटों की जिम्मेदारी लेने की सलाह दी है।
सांसद पटेल ने कहा – मेरा राज्यसभा का कार्यकाल खत्म हो चुका है। अब यह पार्टी के ऊपर है कि पार्टी किसे जिम्मेदारी देती है। विधायक से लेकर सांसदी तक हमने कभी मांग नहीं की। हमारे संघर्ष और कार्य को देखते हुए पार्टी ने जो समझा वो जिम्मेदारी दी और हमने उस जिम्मेदारी का निर्वहन किया। जो पार्टी का आदेश होगा करेंगे।
राजमणि ने कहा कि विधानसभा में जो परिणाम रहे हैं वह सब जानते हैं कि किस तरह भारतीय जनता पार्टी ने सत्ता का दुरुपयोग कर डर और भय दिखाकर सरकार बनाई है। लेकिन कांग्रेस वो पार्टी है जिनके कार्यकर्ता आजादी के लड़ाई में 100 साल तक कुबार्नी देते रहे लेकिन अपने लक्ष्य से नहीं डिगे। ६

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights