राजीव गांधी चौराहे पर सत्यसाईं स्कूल बस को चार्टर्ड बस ने पीछे से टक्कर मार दी। इसके बाद स्कूल बस सामने खड़े ट्रक से जा टकराई। हादसे में एक स्टूडेंट समेत 4 लोग घायल हुए हैं।
एक्सीडेंट सुबह करीब साढ़े 7 बजे राजीव गांधी चौराहे के पास हुआ। यहां श्री सत्य सांईं विद्या विहार स्कूल की बस स्टूडेंट को लेने के लिए खड़ी थी। इसी बीच इंदौर-रतलाम चार्टर्ड बस पीछे से जा घुसी। बस में एक छात्रा और महिला केयर टेकर बैठे थे। दोनों के साथ कंडक्टर और ड्राइवर को भी चोटें आई हैं। छात्रा और केयर टेकर को चोइथराम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चार्टर्ड बस इंदौर से रतलाम जा रही थी। बस ड्राइवर पंकज गिरी ने बताया, ह्यसामने अचानक मोटर साइकल आ गई। उसे बचाने का प्रयास किया। इस दौरान लेफ्ट टर्न पर खड़ी स्कूल बस से हमारी बस टकरा गई। हमारी बस की किसी भी सवारी को चोट नहीं आई है।