हिन्दुस्तान मेल, इंदौर। शहर में मच्छरों की भरमार की ही वजह है कि अस्पतालों में बुखार पीड़ितों की संख्या बढ़ने के साथ ही क्लिनिक पर इलाज के लिए मरीजों की भीड़ लगी रहती है। सात बार नंबर वन का खिताब जीत चुके नगर निगम के अमले को लगता ही नहीं कि इस परेशानी से निजात दिलाना उसका दायित्व है। मच्छर भगाने के लिए फॉगिंग मशीनें भी हैं, लेकिन इन मशीनों का उपयोग नहीं किया जा रहा है। अभी लोगों को इस मशीन के दर्शन हुए भी तो पाटनीपुरा में चल रही कथा में मच्छर भगाने के दौरान। लोगों में यही प्रतिक्रिया थी कि अपने इलाके में मच्छरों से राहत के लिए कथा ही कराना पड़ेगी। फोटो : प्रमोद जैन.