Hindustanmailnews

इंग्लैंड के खिलाफ भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी, रजत पाटीदार का डेब्यू

भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट आज से विशाखापट्‌टनम में खेला जा रहा है। भारत ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया है। मैच एस राजशेखर रेड्डी अउअ-श्ऊउअ क्रिकेट स्टेडियम में 9:30 बजे से शुरू हुआ। भारत की तरफ से रजत पाटीदार डेब्यू किया।
इंग्लैंड पांच मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है। टीम ने पहले मैच में भारत को 28 रन से हराया था। ऐसे में भारत पर अपने घरेलू मैदान पर 12 साल के बाद लगातार दो टेस्ट हारने का खतरा है। इस मैदान पर दोनों टीमें दूसरी बार भिड़ेंगी। इससे पहले 2016 में सामना हुआ था, तब भारत को 246 रन से जीत मिली थी।
राहुल की जगह रजत
भारतीय टीम से रजत पाटीदार ने डेब्यू किया। उन्हें केएल राहुल की जगह टीम में मौका दिया गया। राहुल चोट की वजह से दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं।
इंग्लैंड के प्लेइंग-11 में एंडरसन का वापसी
इंग्लिश टीम दूसरे मैच के लिए प्लेइंग-11 का ऐलान एक दिन पहले ही कर दी थी। टीम में तेज गेंदबाज मार्क वुड की जगह जेम्स एंडरसन की वापसी हुई है। वहीं स्पिनर जैक लीच के बाहर हो जाने के बाद शोएब बशीर डेब्यू करेंगे। लीच हैदराबाद में पहले टेस्ट के दौरान इंजर्ड हो गए थे। फील्डिंग के दौरान उनके घुटने में चोट लगी थी।
भारतीय टीम पर होगा दबाव
पहले टेस्ट में मिली हार के बाद भारतीय क्रिकेट टीम पर शुक्रवार से विशाखापत्तनम में शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट में जीत से वापसी करने का दबाव होगा। भारतीय टीम के लिए चुनौती इसलिए भी बड़ी है क्योंकि विराट कोहली पहले ही उपलब्ध नहीं हैं, इसके अलावा लोकेश राहुल और रवींद्र जडेजा जैसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी चोट के कारण इस मैच में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। भारतीय टीम को इंग्लैंड की बैजबॉल नीति (आक्रामक शैली) को लेकर भी अलग रणनीति अपनाने की जरूरत है। हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट में इंग्लैंड के बल्लेबाज ओली पोप ने 196 रन की पारी खेली थी। पोप ने अनआॅर्थोडॉक्स शॉट जैसे कि रिवर्स स्वीप, स्कूप शॉट खेलकर भारतीय स्पिनरों की धार कुंद कर दी थी।

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights