नगर निगम अपनी आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए फिर पेड पार्किंग शुरू करने की तैयारी में है। 15 मार्च के बाद यह व्यवस्था शुरू हो सकती है। नई व्यवस्था में तीन बड़े बदलाव हैं। पहला- 25 हजार लोगों को फ्री पास जारी होंगे, जिन्होंने 2022 में 1 मई से 15 अगस्त के बीच नई गाड़ी खरीदी थी और तब एकमुश्त पार्किंग शुल्क दिया था।
दूसरा- प्रीमियम पार्किंग की संख्या दो से बढ़ाकर 4 हो जाएगी। तीसरा- कांट्रैक्टर को आवंटित पैकेज की 100% राशि एडवांस जमा कराने के साथ बैंक गारंटी भी देनी होगी। निगम ने शहर के पार्किंग स्थलों को 17 पैकेज में बांटा है। इनमें कुल 35 पार्किंग हैं। न्यू मार्केट के आसपास के पार्किंग स्थल ट्रैफिक पुलिस ने खत्म करा दिए हैं। यहां केवल टॉप एन टाउन के सामने वाली लाइन में प्रीमियम पार्किंग की अनुमति है।
नई प्रीमियम पार्किंग जय स्तंभ और डीबी मॉल के सामने
पहले न्यू मार्केट में टॉप एन टाउन के सामने और छप्पन भोग के सामने वाली लाइन मे ही प्रीमियम पार्किंग थीं। इस बार न्यू मार्केट स्थित जय स्तंभ और डीबी मॉल के सामने पार्किंग को भी प्रीमियम में शामिल किया है।