नई दिल्ली, एजेंसी। जय शाह एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे सकते हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड में सचिव के पद पर भी काम कर रहे शाह आईसीसी अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ेंगे। इसीलिए वह एसीसी का पद छोड़ सकते हैं।
आज यानी मंगलवार से इंडोनेशिया के बाली में अउउ की एनुअल जनरल मीटिंग शुरू हो रही है। मीटिंग 2 दिन की है और 31 जनवरी तक चलेगी। मीटिंग में अउउ के ब्रॉडकास्टिंग राइट्स को लेकर भी फैसला लिया जाना है। अउउ अध्यक्ष पद का चुनाव हर 2 साल में एक बार होता है।