सुबह 10 से शाम 4 बजे तक भोपाल टाउन, जाटखेड़ी, गोल्डन वैली, इडन पार्क, हर्षवर्धन नगर, पंचशील नगर, एमएसीटी कॉलेज, विराशा हाइट्स, अवंतिका होम्स, जैन मंदिर, बंजारी सी सेक्टर, गिरधर परिसर, जेके टाउन एवं आसपास के इलाके।
कई ट्रेनें भी कैंसिल रहेंगी, ध्यान रखें- बिलासपुर-इंदौर, कमलापति-संत्रागाछी, बिलासपुर-भोपाल, शालीमार-भुज और दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस 16 जनवरी तक कैंसिल रहेगी।
यात्रा करने से पहले यात्रा रेलवे से पूछताछ करे-
कोहरे की वजह से कई ट्रेनें लेट होंगी। इसलिए जानकारी लेकर ही यात्रा करें।