Hindustanmailnews

सिरपुर तालाब पर बर्ड वॉचिंग के लिए बढ़ाएं व्यू प्वॉइंट -महापौर

2 फरवरी को विश्व वेटलैंड-डे के अवसर पर इंदौर में रामसर साइट सिरपुर पर अंतर्राष्ट्रीय कार्यक्रम आयोजित होगा। कार्यकम में मुख्यमंत्री भी शिरकत करेंगे। कार्यक्रम को लेकर नगर निगम द्वारा जोरदार तैयारी की जा रही है। महापौर ने सिरपुर तालाब पर बर्ड वॉचिंग के लिए व्यू प्वॉइंट बढ़ाने के दिए निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में होने वाले इस कार्यक्रम की तैयारी को लेकर महापौर पुष्यमित्र भार्गव, कलेक्टर आशीष सिंह एवं निगमायुक्त हर्षिका सिंह द्वारा सिरपुर तालाब का दौरा किया गया। इस दौरान जल कार्य प्रभारी अभिषेक बबलू शर्मा, क्षेत्रीय पार्षद महेश चौधरी कार्यक्रम के प्रभारी एवं अपर आयुक्त अभिलाष मिश्रा, वन विभाग के डीएफओ, एसडीएम और निगम के संबंधित अफसर सहित अन्य लोग मौजूद थे। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि इंदौर के लिए यह बहुत ही बड़ी उपलब्धि है कि 2 फरवरी को विश्व वेटलैंड दिवस के अवसर पर शहर के सिरपुर तालाब पर अंतर्राष्ट्रीय आयोजन होने जा रहा है, जिसमें देशभर की 75 से अधिक रामसर साइट के प्रतिनिधि के साथ ही मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, सेक्रेटरी रामसर कन्वेंशन आॅन वेटलैंड डॉ. मसुंडा मुंबा और नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय मौजूद रहेंगे। कार्यकम सिरपुर तालाब एवं इसके समीप स्थित अमृत गार्डन में आयोजित किया जाएगा। महापौर ने जानकारी दी कि इंदौर शहर के सिरपुर तालाब एवं यशवंत सागर तालाब को देश की रामसर साइट में सम्मिलित किया गया है। उन्होंने कहा कि आयोजित कार्यक्रम की तैयारी के संबंध में निरीक्षण किया गया एवं सिरपुर तालाब पर बर्ड वॉचिंग के लिए व्यू प्वॉइंट बढ़ाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही सिरपुर तालाब के आसपास से अवैध अतिक्रमण हटाने के साथ ही व्यवस्थाओं के संबंध में आवश्यक कार्रवाई के लिए कहा गया है।
ईरान में किया गया था आयोजन
विदित हो कि 2 फरवरी, 1971 को ईरान के रामसर शहर में विश्व में वेटलैंड आद्रभूमि को संरक्षित करने के लिए सम्मेलन आयोजित किया गया था। वहां पर हुए समझौते के तहत रामसर कन्वेंशन स्थापित किया गया है एवं प्रतिवर्ष 2 फरवरी को विश्व वेटलैंड दिवस मनाया जाता है। विश्व में कई स्थान पर वेटलैंड (आद्रभूमि) को रामसर साइट्स घोषित की गई है, जिसमें से इंदौर के सिरपुर तालाब एवं यशवंत सागर तालाब को भी रामसर साइट घोषित किया गया है।

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights