Hindustanmailnews

मोदी ने युवाओं से कहा- ‘हमारी दिशा कैसी होगी, ये आप तय करेंगे’

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदान दिवस के मौके पर फर्स्ट टाइम वोटर्स को वर्चुअली संबोधित किया। मोदी ने कहा कि आपको अगले 25 साल में अपना और देश का भविष्य तय करना है। स्थानीय, जिले, प्रदेश और देश के स्तर के होने वाले चुनाव होंगे तो आपकी जिम्मेदारी बड़ी होगी।
1947 से 25 साल पहले युवाओं पर देश को आजाद कराने का दारोमदार था, उसी तरह 2047 तक यानि 25 सालों में आप पर विकसित भारत के निर्माण की जिम्मेदारी है। मोदी ने कहा कि आज के भारत में आपका नाम स्वर्णाक्षरों में कैसे लिखा जाए… ये आपको तय करना है। हमारी गति, दिशा, अप्रोच कैसी होगी… ये आप तय करेंगे। इसका एक बड़ा माध्यम मतदान ही होगा। आपके लिए जरूरी है कि अगले भारत का भाग्य उज्ज्वल बनाने के लिए वोट दें। आपका एक वोट और भारत के विकास की दिशा आपस में जुड़े हैं।

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights