Hindustanmailnews

मुख्यमंत्री 17 को शहर में, का रोड-शो भी

इंदौर। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के स्वागत में 17 जनवरी को इंदौर में रोड-शो होगा। पिछले माह यह रोड-शो प्रस्तावित था, लेकिन किसी वजह से अंतिम समय में निरस्त हो गया था। अब रोड-शो की नई तारीख तय हो गई है। रोड-शो बड़ा गणपति से राजवाड़ा तक होगा। इस दौरान सैकड़ों मंचों से मुख्यमंत्री का स्वागत किया जाएगा। यही नहीं, घरों व व्यापारिक प्रतिष्ठानों से उन पर पुष्प वर्षा होगी। नगरीय प्रशासन एवं संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बताया- रोड शो भव्य होगा तैयारी शुरू हो गई है।

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights