बैंगलुरु, एजेंसी। कर्नाटक के पूर्व मंत्री और भाजपा के सीनियर नेता केएस ईश्वरप्पा ने मुसलमानों से ध्वस्त किए गए मंदिरों की जमीन पर बनी मस्जिदों को खाली करने के लिए कहा है। उन्होंने ऐसा न करने पर गंभीर नतीजे भुगतने की चेतावनी भी दी। रविवार को बेलगावी में ईश्वरप्पा हिंदू कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा- मथुरा समेत 2 और जगहों को लेकर विचार चल रहा है। एक बार अदालत का फैसला आ जाने दीजिए। चाहे आज हो या फिर कल, हम मंदिरों के निर्माण के लिए आगे बढ़ेंगे। इसे लेकर किसी तरह का संदेह नहीं होना चाहिए। ऐसी जगहों पर जहां मस्जिदों का निर्माण किया गया है, यह आपके लिए फायदेमंद होगा कि आप (मुसलमान) उन्हें स्वेच्छा से खाली कर दें।