Hindustanmailnews

भगवान राम-हनुमान और राम मंदिर की बनाई गई कलाकृति

हिंदुस्तान मेल, इंदौर। नववर्ष व राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में श्री पितरेश्वर हनुमान धाम पर एक विशाल रंगोली का निर्माण पोर्ट्रेट आइलैंड की टीम द्वारा किया गया। रंगोली में प्रभु श्रीराम, हनुमानजी तथा राम मंदिर की कलाकृति को 24 फीट 7 30 फीट की रंगोली के रूप में बनाया गया है। इसे बनाने में कलाकारों को 60 घंटे का समय लगा है और इसके निर्माण में 1 क्विंटल रंगोली का उपयोग किया गया। पोर्ट्रेट आइलैंड आर्ट स्टूडियो की टीम में उदय जैसवाल, उमेश जैसवाल, खुशाल दाभाड़े, पवन निषाद तथा तुषार धरम मौजूद रहे। रंगोली मुख्यत: अयोध्या में श्री रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा को ध्यान में रखते हुए बनाई गई, जिसका शीर्षक ‘आरंभ – रामराज्य का’ रहा। रंगोली के लिए मंत्री कैलाश विजयवर्गीय द्वारा टीम को आशीर्वाद व शुभकामनाए दी गई। टीम द्वारा बताया गया कि महेश दलोत्रा के विश्वास तथा सहयोग से ही रंगोली का निर्माण संभव हो पाया है। टीम ने विशेष रूप से समस्त पितरेश्वर हनुमान धाम परिवार को स्नेह और प्यार के लिए धन्यवाद दिया है।

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights