Hindustanmailnews

‘इंडिया’ की बैठक से दूरी बनाई ममता ने

कोलकाता, एजेंसी। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की मुखिया ममता बनर्जी ने कांग्रेस और इंडिया गठबंधन को झटका देते हुए आज होने वाली वर्चुअल बैठक में शामिल होने से इनकार कर दिया है। टीएमसी के एक नेता ने कहा कि सीएम को शनिवार को होने वाली बैठक की जानकारी कुछ ही समय पहले दी गई। उनका एक कार्यक्रम पहले से निर्धारित है। एक अन्य टीएमसी नेता ने कहा- लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि हम भविष्य में इंडिया गठबंधन की बैठकों में शामिल नहीं होंगे। उन्होंने कहा- हम धैर्यवान और दयालु बने रहेंगे। ममता बनर्जी पहले ही पश्चिम बंगाल में वाम मोर्चे के साथ सीटों के बंटवारे की संभावना को खारिज कर चुकी हैं। हालांकि, वह अपनी शर्तों पर कांग्रेस के साथ समझौते के लिए तैयार हैं। आपको बता दें कि इंडिया गठबंधन की शनिवार सुबह एक वर्चुअल बैठक होने वाली है।

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights