Hindustanmailnews

आज शेयर मार्केट में भी निफ्टी इंडेक्स ने मनाया अयोध्या में होने वाली राम मंदिर का जश्न 22.1.24 -22124 का छुआ आंकड़ा…..

शेयर बाजार में तगड़ी मुनाफावसूली; सेंसेक्स 200 अंक नीचे बंद, निफ्टी 22032 पर फिसला

Stock Market Highlights: प्रमुख इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए. सेंसेक्स 199 अंक गिरकर 73,128 पर आ गया. निफ्टी भी 65 अंक फिसलकर 22,032 पर बंद हुआ. बाजार में आज सबसे ज्यादा बिकवाली IT, फार्मा और रियल्टी सेक्टर में दर्ज की गई…

 शेयर बाजार में मंगलवार को तेज मुनाफावसूली दर्ज की गई. प्रमुख इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए. सेंसेक्स 199 अंक गिरकर 73,128 पर आ गया. निफ्टी भी 65 अंक फिसलकर 22,032 पर बंद हुआ. बाजार में आज सबसे ज्यादा बिकवाली IT, फार्मा और रियल्टी सेक्टर में दर्ज की गई. निफ्टी में डिविज लैब और HCL Tech 2-2 फीसदी गिरकर टॉप लूजर रहे. जबकि BPCL करीब 3% चढ़कर टॉप गेनर रहा. इससे पहले सोमवार को सेंसेक्स 759 अंक ऊपर 73,327 पर बंद हुआ था.

Stock Market Highlights: शेयर बाजार बंद

  • रिकॉर्ड हाई बनाने के बाद बाजार में मुनाफावसूली
  • लगातार 5 दिन की तेजी के बाद बाजार में गिरावट
  • निफ्टी और सेंसेक्स ने नया रिकॉर्ड स्तर छुआ
  • निफ्टी ने 22,124 का नया रिकॉर्ड बनाया
  • सेंसेक्स ने 73,427 का रिकॉर्ड स्तर छुआ
  • निफ्टी 65 अंक गिरकर 22,032 पर बंद
  • सेंसेक्स 199 अंक गिरकर 73,128 पर बंद
  • निफ्टी बैंक 33 अंक गिरकर 48,125 पर बंद
Scroll to Top
Verified by MonsterInsights