Hindustanmailnews

अब ट्रैफिक और नशामुक्ती में भी बनाएंगे इंदौर होगा नंबर वन : विजयवर्गीय

इंदौर स्थित केंद्रीय सरकारी कर्मचारी कल्याण समिति द्वारा ट्रैफिक नियमों और नशाखोरी के दुष्परिणामों पर केंद्रित जागरूकता मिनी मैराथन का आयोजन किया गया। यह मैराथन रविवार की प्रात: 7:30 बजे नेहरू स्टेडियम से आरंभ होकर शिवाजी प्रतिमा, गीता भवन चौराहा, पलासिया चौराहा, गिटार चौराहा होते हुए इसी मार्ग से वापस लौटी।
कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय द्वारा मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर मंत्री विजयवर्गीय ने कहा कि स्वच्छता के मामले में इंदौर देश में सातवीं नंबर वन रहा है और अब हम सभी के प्रयासों से यातायात व्यवस्था के साथ ही नशाखोरी मुक्ति में भी इंदौर नंबर वन की कतार में है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय सरकार की सरकारी कर्मचारी कल्याण समन्वय समिति का यह प्रयास सराहनीय है। मैराथन के जरिए ट्रैफिक नियमों के पालन करने के साथ ही नशाखोरी के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक किया है।
इस अवसर पर ट्रैफिक नियमों के पालन तथा नशाखोरीमुक्ति पर शपथ भी दिलवाई गई। कार्यक्रम के दौरान मैराथन में सहयोगी रहे ओमेक्स, अग्रवाल ग्रुप, इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के साथ ही केंद्रीय सरकार के पर्यटन विभाग को मंत्री विजयवर्गीय ने स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। मैराथन कार्यक्रम के दौरान केन्द्रीय संचार ब्यूरो की पब्लिसिटी वैन के जरिए ट्रैफिक नियमों के साथ ही नशाखोरी मुक्ति पर केंद्रित वीडियो और आॅडियो प्रसारित किए। इससे पूर्व समिति के अध्यक्ष विजयपाल राव न्यायिक सदस्य आयकर अपीलीय अधिकरण ने स्वागत भाषण देते हुए कहा कि इस बार समिति ने ट्रैफिक नियमों के पालन तथा नशाखोरी मुक्ति की दिशा में जागरूकता के लिए मैराथन आयोजित की है। आगे भी समिति नए-नए विषयों को लेकर कार्य करेगी। समिति सचिव सुनील साहू, उपायुक्त सीजीएसटी ने समिति के कार्य विषयों के साथ ही मैराथन के बारे में विस्तार से बताया।
इस अवसर पर समिति अध्यक्ष विजयपाल राव, उपाध्यक्ष बीएम बियाणी लेखा सदस्य आयकर अपीलीय अधिकरण, प्रीति अग्रवाल पोस्ट मास्टर जनरल इंदौर परिक्षेत्र, अतिरिक्त आयुक्त ट्रैफिक पुलिस मनीष अग्रवाल, प्रधान आयकर आयुक्त अजय अत्री सहित समिति के संयुक्त सचिव एवं एग्जीक्यूटिव सदस्य तथा केंद्र सरकार के कार्यालयों के प्रमुख और अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। इस अवसर पर सभी मैराथन धावकों को समिति ने मेडल से सम्मानित किया। मैराथन में तकरीबन 700 लोगों की सहभागिता रही। मुख्यत: जिसमें बीएसएफ, पुलिस के जवान शामिल थे। समिति के उपाध्यक्ष एवं आयकर अपीलीय अधिकरण के लेखा सदस्य बीएम बियानी ने आभार व्यक्त किया।

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights