केरल, एजेंसी। एनार्कुलम जिले स्थित तेवारा के स्थानीय बिजनेसमैन एस. राज ने अपनी सुपर लग्जरी इलेक्ट्रिक सेडान बीएमडब्ल्यू आई7 के लिए 7777 नाम का फैंसी नंबर प्लेट 7.7 लाख रुपए में खरीदा है।
ऐसे में जब उन्होंने 7777 नंबर चुना तो इसके लिए नीलामी आयोजित की गई और बेस अमाउंट रखा गया 50000 रुपए। नीलामी के दौरान इस नंबर प्लेट के लिए बोली लगती गई और आखिरकार 7.7 लाख रुपए देकर एस. राज ने यह नंबर अपने नाम किया। इस आॅक्शन में कुल 7 लोगों ने भाग लिया था। यह खास नंबर राज के लिए इस मायने में भी अहम है, क्योंकि बीएमडब्ल्यू आई7 उनकी 7वीं कार है। बीएमडब्लयू 7 सीरीज कारों की भारत में खूब बिक्री होती है। जर्मन कंपनी बीएमडब्ल्यू ने 7 सीरीज की बंपर डिमांड को देखते हुए पिछले साल आई7 लॉन्च की। इस इलेक्ट्रिक सेडान की एक्स शोरूम प्राइस 2.03 करोड़ रुपए से शुरू होकर 2.50 करोड़ रुपए तक जाती है।