Hindustanmailnews

शराब घोटाले में केजरीवाल के बाद अअढ को भी आरोपी बनाने की तैयारी

नई दिल्ली। कथित शराब घोटाले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के तीन समन को नजरअंदाज कर चुके अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी को अब आरोपी बनाने की तैयारी चल रही है। इस मामले की जानकारी रखने वाले लोगों ने बताया है कि ईडी प्रिवेंशन आॅफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) की धारा 70 का प्रयोग करते हुए आम आदमी पार्टी को आरोपी बना सकती है। हालांकि, इस सेक्शन का इस्तेमाल ‘कंपनियों के अपराध’ से निबटने के लिए होता है। सूत्रों के मुताबिक… केंद्रीय एजेंसी का मानना है कि इस धारा का इस्तेमाल करते हुए किसी राजनीतिक दल के खिलाफ भी केस दर्ज किया जा सकता है। इस सेक्शन के मुताबिक… ‘कंपनी’ से अर्थ किसी कॉर्पोरेट, फर्म या अन्य व्यक्तियों के संगठन से है।

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights