मध्यप्रदेश में कड़ाके की ठंड के कारण जनजीवन प्रभावित होने लगा है। पिछले सात दिन से लगातार मौसम सर्द है। भोपाल में तो चार दिन से धूप नहीं खिली। सोमवार सुबह कड़ाके की ठंड रही। घना कोहरा होने से विजिबिलिटी 10 मीटर रह गई। ग्वालियर, गुना, सागर, रायसेन, इंदौर, उज्जैन समेत कई शहरों में भी ऐसा ही मौसम है। मौसम विभाग ने अगले 2 दिन में मालवा समेत आसपास के क्षेत्रों में ओले गिरने का अनुमान जताया है।
रविवार को कहीं बारिश तो कहीं कोहरा छाया रहा, जबकि सर्द हवाओं से भी ठिठुरन बनी रही। स्थिति यह रही कि हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला और जम्मू के कटरा से भी ठंडे भोपाल, रायसेन और सागर रहे। वहीं, 11 शहरों में दिन का अधिकतम टेम्प्रेचर 20 डिग्री सेल्सियस से कम रहा। सोमवार को भी ऐसा ही मौसम रहेगा। वेस्टर्न डिस्टरबेंस की एक्टिविटी से कोहरा, बारिश और ठंड पड़ेगी। रविवार को भोपाल प्रदेश का दूसरा सबसे ठंडा शहर रहा। यहां दिन का तापमान 17.5 डिग्री दर्ज किया गया। रायसेन में अधिकतम टेम्प्रेचर 17.8 डिग्री और गुना में 18.8 डिग्री दर्ज किया गया। इससे पहले आधे प्रदेश में कोहरा और भोपाल-नर्मदापुरम में बूंदाबांदी होती रही।
इसलिए ऐसा मौसम
मौसम वैज्ञानिक साहू ने बताया कि साइकोनिक सकुर्लेशन सिस्टम उत्तर प्रदेश के ऊपर है। दूसरा इंडो साइकोनिक सकुर्लेशन राजस्थान के ऊपर है। वहीं, गुजरात से यूपी तक ट्रफ लाइन गुजर रही है। इस वजह से मध्यप्रदेश का मौसम भी बदला हुआ है। बारिश, कोहरा और हवाएं चल रही हैं। अगले दो दिन तक सिस्टम की एक्टिविटी रहेगी। 8 जनवरी को फिर से एक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस (पश्चिमी विक्षोभ) एक्टिव हो रहा है, जो 12 जनवरी तक रहेगा। इससे भी कोहरा और हल्की बारिश होने का अनुमान है।
धर्मशाला से भोपाल में 2 डिग्री कम टेम्प्रेचर
मौसम विभाग के अनुसार रविवार को भोपाल में अधिकतम तापमान 17.5 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में अधिकतम तापमान 19.5 डिग्री रहा। इस तरह धर्मशाला की तुलना में भोपाल में 2 डिग्री की गिरावट रही।
ग्वालियर-उज्जैन भी ठंडे
बड़े शहरों की बात करें, तो रविवार को उज्जैन, ग्वालियर भी ठंडे रहे। ग्वालियर में अधिकतम तापमान 19.8 डिग्री, उज्जैन में 18.8 डिग्री, इंदौर में 20.1 डिग्री और जबलपुर में पारा 21.5 डिग्री दर्ज किया गया।
इन शहरों में भी टेम्प्रेचर में गिरावट
सागर, रायसेन, शाजापुर, गुना, टीकमगढ़, रतलाम, रीवा, खजुराहो, दमोह, नौगांव, सतना, धार, नर्मदापुरम, बैतूल, उमरिया, सिवनी, खंडवा, छिंदवाड़ा में भी रविवार को ठंड रही। सबसे अधिक तापमान सीधी में 28.6 डिग्री रहा।
आज ऐसा रहेगा मौसम
इन जिलों में बारिश के आसार: भोपाल, विदिशा, राजगढ़, रतलाम, उज्जैन, मंदसौर, नीमच, श्योपुरकलां, सागर और टीकमगढ़ जिलों में।
मध्यम से घना कोहरा: ग्वालियर, सागर और चंबल संभाग के साथ भोपाल, सीहोर, मंदसौर, नीमच, रीवा, मऊगंज और मंडला जिलों में। यहां विजिबिलिटी 50 से 500 मीटर तक रहने का अनुमान है।
भोपाल में हल्की बारिश, 20 डिग्री से कम टेम्प्रेचर
राजधानी में सोमवार को हल्की बारिश का अनुमान है। इससे दिन का तापमान 20 डिग्री से नीचे ही रहेगा। रविवार को पारा 17.5 डिग्री रहा था, जो प्रदेश में दूसरा सबसे कम था। रात के तापमान में ज्यादा गिरावट होने का अनुमान नहीं है। 13 से 14 डिग्री के बीच टेम्प्रेचर रहेगा।