Hindustanmailnews

प्राण प्रतिष्ठा में पहुंचे फिल्म जगत के सितारें

धोती-कुर्ते में दिखे रणबीर, साड़ी में नजर आईं आलिया ल्ल कटरीना-विक्की, अंबानी परिवार सहित शीष हस्तियां पहुंची………..

22 जनवरी को अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की मूर्ति स्थापित हो गई है। प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने रणबीर कपूर-आलिया भट्ट, कटरीना कैफ-विक्की कौशल, रोहित शेट्टी, माधुरी दीक्षित-डॉ श्रीराम नेने, आयुष्मान खुराना, चिरंजीवी और राम चरण, अनुपम खेर समेत कई सेलेब्स पहुंचे। सभी सेलेब्स अयोध्या पहुंचने के बाद मंदिर परिसर में नजर आए। रणबीर ने धोती-कुर्ता पहने और एक शॉल लिए नजर आए। वहीं, आलिया नीले रंग की साड़ी में मैचिंग शॉल लिए बेहद सुंदर लग रही थीं। राजुकमार हिरानी, रोहित शेट्टी, कटरीना कैफ-विक्की कौशल, आलिया भट्ट-रणबीर कपूर, आयुष्मान खुराना, श्रीराम माधव नेने- माधुरी दीक्षित, महावीर जैन और पत्नी नीतू जैन सभी एक साथ एयरपोर्ट पर नजर आए।
प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए कई बॉलीवुड सेलेब्स को इनविटेशन भेजा गया था। इन सेलेब्स में ये नाम शामिल हैं। अनुष्का शर्मा-विराट कोहली, आलिया भट्ट-रणबीर कपूर, रामचरण, रजनीकांत, टाइगर श्रॉफ-जैकी श्रॉफ, रणदीप हुड्डा, कंगना रनोट, कटरीना कैफ-विक्की कौशल, आयुष्मान खुराना, अमिताभ बच्चन, माधुरी दीक्षित, सनी देओल, मधुर भंडारकर, मोहनलाल, चिरंजीवी, यश, प्रभास और धनुष इन सभी सेलेब्स को इनविटेशन भेजा गया। माधुरी दीक्षित पति श्रीराम माधव नेने के साथ अयोध्या पहुंचीं। माधुरी पीली साड़ी पहने दिखीं तो वहीं पति आॅफ वाइट और मरून पठानी सूट में खूब जंच रहे थे। अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने अमिताभ बच्चन भी पहुंचे। इस दौरान वो कुर्ता पजामा पहने कार से उतरते हुए दिखाई दिए। अमिताभ के साथ उनके बेटे अभिषेक बच्चन भी समारोह में शामिल होने पहुंचे। जैकी श्रॉफ हमेशा की तरह हाथ में मनीप्लांट का पौधा लिए नजर आए। तेलुगु एक्टर चिरंजीवी और बेटे राम चरण भी पहुंचे। मधुर भंडारकर और कंगना रनोट ने मंदिर के परिसर में सेल्फी ली।

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights